देश राजनीति Featured

Odisha : विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 112 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

blog_image_660bb9c4a83fd

Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 112 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने मंगलवार को ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की।

किसे कहा से मिला टिकट

पार्टी ने चांदबाली से मनमोहन सामल, पदमपुर से गोवर्धन भुये, बिजेपुर से सनत कुमार गरतिया, बरगढ़ से अश्विनी कुमार सारंगी, अत्ताबिरा से निहार रंजन महानंदा, भटली से इरासिस आचार्य, ब्रजराजनगर से सुरेश पुजारी, झारसुगुड़ा से टंकधर त्रिपाठी, कुसुम टेटे को मैदान में उतारा है। सुंदरगढ़, बीरमित्रपुर से शंकर ओराम, रघुनाथपाली से दुर्गा चरण तांती, संबलपुर से जयनारायण मिश्रा, रायराखोल से देबेंद्र महापात्र, आनंदपुर से आलोक कुमार सेठी, बदासही से सनातन बिजुली को उम्मीदवार बनाया गया है। बारीपदा से प्रकाश सोरेन, मोरदा से कृष्ण चंद्र महापात्र, जलेश्वर से ब्रज प्रधान, बालासोर से मानस कुमार दत्ता, भद्रक से सितांशु शेखर महापात्र, जाजपुर से गौतम राय, कोरी से आकाश दास नायक, ढेंकनाल से कृष्ण चंद्र पात्र, पल्लाहारा से अशोक मोहंती। अंगुल से प्रताप चंद्र प्रधान, उमरकोट से नित्यानंद गौड़, जूनागढ़ से मनोज कुमार मेहर, नारला से अनिरुद्ध प्रधान, बालीगुड़ा से कल्पना कुमारी कन्हार, बौध से सरोज प्रधान, बारांबा से संबित त्रिपाठी, नियाली से छवि मलिक, कटक सदर से प्रकाश चंद्र सेठी। 

यह भी पढ़ें-Road Accident: दो वाहनों में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में श्रद्धालुओं से भरी वैन पलटी

ओडिशा में 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटें है

बीजेपी ने मंगलवार को ओडिशा विधानसभा चुनाव में 112 उम्मीदवार उतारे, जिनमें ओल कृष्ण चंद्र पांडा, भुवनेश्वर मध्य से जगन्नाथ प्रधान, भुवनेश्वर उत्तर से प्रियदर्शी मिश्रा, चिल्का से पृथ्वीराज हरिचंदन, गोपालपुर से विभूति भूषण जेना और मलकानगिरी से नरसिम्हा मदकामी शामिल हैं। आपको बता दें कि बीजेपी ओडिशा की सभी 21 लोकसभा और सभी 147 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)